Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

चतरा नगर पर व्यवसायिक संघ का चुनाव हुआ संपन्न

चतरा नगर व्यवसाई संघ की एक आवश्यक बैठक होटल केशव पैलेस में बुलाई गई ,बैठक में चतरा नगर व्यवसाय संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए। बैठक में नई कमेटी के चुनाव पर चर्चा की गई एवं पुरानी कमेटी के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा बारी-बारी से की गई तथा पिछले कार्य काल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।। अध्यक्ष विपिन कुमार जायसवाल ने कहा कि वह 13 साल के कार्यक्रम में सभी व्यापारियों के हितों की रक्षा करने में किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ी तथा व्यापारियों के समस्याओं को समाधान करने में अग्रसर रहे !समिति के सचिव विद्यासागर आर्य ने कहा कि कमेटी के सदस्य पूरा भरपूर सहयोग मिला इसके आधार पर समिति सफलतापूर्वक अपने कार्यकाल को पूर्ण की।कोषाध्यक्ष संतोष कुमार केसरी के द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने पारित किए।। तत्पश्चात नई कमेटी के चुनाव प्रणाली को रखा जिसमें सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष श्री विद्यासागर जी को बनाया गया सचिव श्री शैलेंद्र खंडेलवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री विकास केसरी जी को बनाया गया।। वहीं उपाध्यक्ष नवीन कुमार जयसवाल सतीश गुप्ता नौशाद आलम को बनाया गया शह सचिव के रूप में प्रमोद कुमार सिन्हा जी को बनाया गया जिसे पूरी सदन ने ताली बजाकर अभिनंदन एवं स्वागत किए।। बैठक में संरक्षक श्री शंकर तुलसियान विगनअग्रवाल प्रमोद कुमार राजीव कुमार मित्तल जी उपस्थित रहे तथा अपने मार्गदर्शन में चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ इसके लिए बधाई दी है और आशीष दिए आने वाले दिन में बेहतर कार्य करती रहें इसके लिए पूर्णत सहयोग देने का भी आश्वासन दिए। नवगठित समितियों को माल्यार्पण एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन स्वागत किया गया।। सभी संरक्षकको को बुके एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का समापन मनोज कुमार तुलसियान जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया!इस बैठक मैं।। श्री संजीव कुमार खंडेलवाल अजय कश्यप संतन प्रसाद केसरी शिव केसरी विकी कुमार अमित कुमार उमेश केसरी अजय केसरी संतोष गुप्ता संतोष केसरी मनोज कुमार धनेश्वर प्रजापति अशोक प्रसाद कन्हैयालाल अग्रवाल मनोज कुमार अग्रवाल एवं चकरनगर के सभी सम्मानित सदस्य गण मौजूद थे

Leave a Response