79वें स्वतंत्रता दिवस पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।


Chatra : पूरे देश के साथ-साथ चतरा जिले में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। प्रातः 8:00 बजे समाहरणालय परिसर, चतरा में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल शामिल हुए। ध्वजारोहण के पश्चात, दोनों वरीय पदाधिकारियों ने फांसीहारी तालाब स्थित शहीद स्मारक स्थल, पोस्ट ऑफिस चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं विनय भारती पार्क में माल्यार्पण कर शहीदों एवं महापुरुषों को नमन किया। इसके साथ ही रेड क्रॉस भवन, पोस्ट ऑफिस चौक में भी ध्वजारोहण किया गया। मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में आयोजित हुआ, जहाँ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने फूलों से सुसज्जित वाहन पर सवार होकर पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स एवं स्कूली बच्चों की परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी तथा राष्ट्रगान गाया गया।इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैंड पार्टी का आकर्षक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। समारोह में उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के दर्जनों पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

उपायुक्त का संबोधन
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए स्वर्णिम क्षण है। यह न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पुनः दृढ़ करने का संकल्प भी है। झारखंड ने 15 नवंबर 2000 से देश की प्रगति में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है और चतरा जिला भी विकास की नई गाथा लिख रहा है।उपायुक्त ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में चतरा की धरती पर अमर शहीद हुए सूबेदार नादिर अली खान एवं जय मंगल पांडेय सहित सभी अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी ही आज हमारी आजादी का आधार है।अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने जिले में संचालित एवं क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
विकास की उपलब्धियां और प्रमुख योजनाएं सामाजिक सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण
मंईया सम्मान योजना के तहत 1,77,289 महिलाओं एवं युवतियों को जुलाई 2025 तक ₹1,77.26 करोड़ की राशि का भुगतान।सर्वजन पेंशन योजना में 1,11,244 लाभुकों को ₹44.50 करोड़ की मासिक पेंशन का वितरण। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में इस वर्ष 3,900 छात्राओं को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता। PVTG समुदाय के 83 टोलों में शिविर आयोजित कर 6,431 लाभुकों को आधार, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, वन पट्टा, बैंक खाता, पेंशन आदि से आच्छादित किया गया।
विद्युतीकरण और आधारभूत संरचना
सभी ग्रामों में बिजली हर हाल में पहुँचाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखण्ड योजना के तहत जिले के छूटे हुए 258 ग्राम/टोलों का विद्युतीकरण पूर्ण किया जाएगा, जिससे मार्च 2026 तक इन सभी टोलों में बिजली पहुँचेगी। इनमें से कई टोलों में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुँचेगी। इसके अलावा, PVTG योजना के अंतर्गत 18 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय (PVTG) टोलों में विद्युतीकरण कार्य जारी है, जिसमें अब तक 191 घरों में बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है। RDSS योजना के तहत 16,187 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 8,486 घरों में सफलतापूर्वक स्थापना की जा चुकी है। इस कार्य को सितंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिले में सड़क एवं आधारभूत संरचना विकास के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2019-20 से अब तक कुल 376.36 किलोमीटर लंबाई की 41 कालीकरण पथों का निर्माण पूर्ण किया गया है। इसी योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत 14 पुलों का निर्माण भी संपन्न हुआ है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 357 किलोमीटर लंबाई की 51 पथों का निर्माण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पीएम जनमन योजना के तहत इस वर्ष 7 सड़कों का निर्माण 11 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी से कोलकाता तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है, जो हमारे जिले के हंटरगंज, चतरा, पत्थलगड्डा और सिमरिया प्रखंड से होकर गुज़रेगा। इस परियोजना के लिए 500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर 200 करोड़ रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। शेष रैयतों का मुआवजा भुगतान कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। साथ ही जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट फंड से वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के विभिन्न प्रखंडों में 107 पीसीसी पथों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा और विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
शिक्षा में प्रगति
शिक्षा के क्षेत्र में भी चतरा जिले के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। जिले में तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की गई है, जहाँ सीबीएसई बोर्ड के अनुसार पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों में इस समय 1,891 छात्र-छात्राएँ नामांकित हैं। 154 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से आधुनिक शिक्षण कार्य संचालित हो रहा है, 124 विद्यालयों में आईसीटी लैब, 22 विद्यालयों में साइंस लैब और 29 विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में स्मार्ट किचन, ओपन जिम, शुद्ध पेयजल, अग्निशामक यंत्र, STEM लैब, तड़ित चालक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पठन-पाठन के लिए अतिरिक्त कमरों, बाउंड्री वॉल और शौचालय का निर्माण भी डीएमएफटी फंड से किया जा रहा है। जिले के विद्यार्थियों की उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए चतरा कॉलेज परिसर में डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी-कम-ऑनलाइन स्टडी सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे शीघ्र ही छात्रों को समर्पित किया जाएगा। साथ ही, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को रेल टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।
रोजगार और आजीविका
मनरेगा के तहत अगस्त 2025 तक 26 लाख मानव दिवस सृजित, 50% से अधिक महिलाएं लाभान्वित। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 1,701 एकड़ में वृक्षारोपण। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 15,523 स्वीकृति, 250 आवास पूर्ण। अबुआ आवास योजना में 22,255 स्वीकृति, 1,014 आवास पूर्ण। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के तहत 12,087 सखी मंडलों का गठन, 1.36 लाख परिवार जुड़े। इटखोरी प्रखंड का धनखेरी CLF राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे स्थान पर।
कृषि और पशुपालन
सहकारिता विभाग से 5,311 किसानों को 990 क्विंटल बीज उपलब्ध। धान अधिप्राप्ति में 2,734 किसानों से 1,54,312 क्विंटल धान की खरीद। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से 56 किसानों को दुधारू गाय, 19 को बोरिंग योजना का लाभ। आकांक्षा कृषि उद्यम मेला में 500 से अधिक किसानों की भागीदारी, 40 से अधिक स्टॉल, बाजार से सीधा संपर्क स्थापित।
पेयजल और स्वास्थ्य
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 143892 (एक लाख तैतालिस हजार आठ सौ बानबे) घरों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। राज्य सरकार द्वारा अबुआ स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत विभिन्न असाध्य बीमारियों के उपचार हेतु 19 मरीजों को इसका लाभ प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभुकों के बीच ₹6,45,500 (छः लाख पैंतालीस हजार पाँच सौ) की आर्थिक सहायता दी गई है। चतरा वासियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से 29,298 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस तरह जिले में अब तक कुल 3,66,079 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिले के स्वास्थ्य तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए डीएमएफटी फंड से डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ और हॉस्पिटल मैनेजर की बहाली की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। चतरा जिले के सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कायकल्प, लक्ष्य, एनक्यूएएस और मुस्कान के मानकों के अनुरूप प्रमाणन का कार्य कराया जा रहा है।
उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल योजनाओं को लागू करना नहीं, बल्कि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होंने जिलेवासियों से विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी, सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा,वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार,अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे।