Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, April 16, 2025
Chatra News

उपायुक्त ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पोस्ट ऑफिस चौक पहुंच  बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया नमन

Chatra : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उपायुक्त श्री रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत अन्य अधिकारियों ने  शहर के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उपायुक्त ने जिलेवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामना दी। मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माता, महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। देश को ऐसा संविधान दिया जिसमें समाज के सभी जातियों, वर्गों और धर्मों के लोगों को समान अवसर दिए गए हैं। हम सभी को बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। माल्यार्पण के पश्चात उपायुक्त श्री घोलप ने चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के ही कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बच्चों के साथ संवाद करते हुए उपायुक्त ने उनके साथ क्रिकेट भी खेला, जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, अंचल अधिकारी चतरा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response