Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में दो बैल समेत सात बकरियों की मौत, दोनों परिवारों को जीवन यापन पर पड़ी असर। प्रसाशन से लगाई मुआवजे के लिए गुहार

Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंधनियां टोला कोंड्राटाड में ठनका ( वज्रपात ) से अचानक दो बैल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंधनियां टोला कोंड्राटांड़ निवासी सुनीता देवी पति विजय गंझू की एक जोड़ा बैल की मौत हो गई। सुनीता ने बताई घर के नजदीक जंगल में रोज कि तरह गई थी। तभी जोर दार वज्रपात हो जाने से मौके पर ही मौत हो गई। नम आंखों से बताई कि दो बैलों से खेती कर जीवन यापन पूरे परिवार करते थे इन बैलों को मौत हो जाने से खेती करने में अब काफी संकट आ गई है वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मंधनियां पंचायत के ही लाड़े गांव में ननकू गंझू पिता वासुदेव गंझू के सात बड़ी बकरियों को वज्रपात ने गरीब का जीने का सहारा ही छीन गया, इस घटना से पूरे परिवार का पालन पोषण पर काभी असर पड़ा है।वही ननकू ने मायूसी से बताया कि घर के कुछ दूरी पर मेरी सारी बकरियां चर रही थीं अचानक तेज वर्षा और जोरो से बिजली कड़की और वज्रपात हो गई। मैं कुछ समझ पाता कि थोड़ी देर बाद जाकर देखा तो मेरी सात बकरियां मौके पर ही दम तोड चुकी थीं। इसी से सारे परिवार का पालन पोषण ननकू किया करता था। पीड़िता परिवार ने प्रखंड प्रशासन से उचित मुआवजे को गुहार लगाया हैं।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response