पति ने पत्नी को केरोसिन तेल छिड़ककर जिंदा जलाया, मौत , सास गंभीर रूप से घायल, स्थिति गंभीर
चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितीज में दिलदहलाने वाली एक घटना सामने आया है। जिसमें पितीज सुरहीबागी गांव निवासी स्व आदित्य दांगी के पुत्र कुलदीप दांगी ने 26 वर्षिय अपने पत्नी सबिता देवी पर केरोसिन तेल छिड़ककर जिंदा जलाकर फरार हो गया है। घटना 11:30 बजे रात की...