Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न,मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा रहे मौजूद

चतरा। ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त झारखंड ताइक्वांडो संघ के आदेशानुसार जिला मुख्यालय के रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर चतरा में रविवार को लगभग 150 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा में हिस्सा लिया।यह बेल्ट परीक्षा चतरा जिला ताइक्वांडो संघ एवं चतरा जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में किया गया। ग्रेडिंग परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बेल्ट परीक्षा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि मेहनत एवं अनुशासन से छात्र छात्रा हर क्षेत्र में अव्वल बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में योग्य प्रशिक्षको द्वारा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने स समय प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करवाने पर बल दिया।ग्रेडिंग परीक्षा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय चतरा,दिल्ली पब्लिक स्कूल चतरा, रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर चतरा, नाज़रथ इंग्लिश मीडियम चतरा, होली गार्डन नेशनल पब्लिक स्कूल चतरा, लोयोला एकेडमी चतरा,ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल चतरा, प्रगतिशील संस्थान से ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी सफल प्रतिभागियों को झारखंड ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा सफल बनाने में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष , सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, नेशनल कोच, कार्यकारिणी सदस्य, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, सचिव उमेश कुमार, सहसचिव राम प्रकाश, सहसचिव सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार, नेशनल कोच में रितेश कुमार, अवध किशोर राणा, विक्की कुमार दास, नेशनल प्लेयर, राखी कुमारी, पूनम कुमारी उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दिया।

Leave a Response