

चतरा। चतरा पुलिस ने खनन एवं विकास के कार्यों से जुड़े व्यवसायियों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके टीएसपीसी संगठन के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में इरफान अंसारी उर्फ तूफान पिता सहादत अंसारी, ग्राम मुरपा, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार, शोभित शर्मा उर्फ राजा उर्फ अभिषेक पिता मुरारी शर्मा, ग्राम माईन्स कॉलोनी, क्वार्टर नंबर 317, धमधमियां, थाना मैक्लूस्कीगंज, जिला रांची और संदीप लोहरा उर्फ बलवन्त, पिता भरत लोहरा, ग्राम जमुनाधौड़ा, थाना खलारी, जिला राँची के रहने वाले हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में एक सबजोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर शामिल है। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 02 देशी पिस्टल, दो अलग-अलग साइज के 09 चक्र जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, 14 टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के लेटर पैड पर्चा, कोल व्यवसायियों का मोबाईल नम्बर लिखा हुआ एक नोट बुक, डायरी दो पैकेट और लेवी का नगद राशि 22,500 (बाईस हजार पाँच सौ) रूपये बरामद किया गया है। चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि विगत कुछ दिनों से चतरा जिला के पिपरवार एवं टण्डवा थाना क्षेत्र में कोल- व्यवसायी तथा विकास कार्य से जुड़े व्यवसायियों को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सब-जोनल कमाण्डर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित एवं एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी उर्फ तुफान एवं सक्रिय सदस्य बलवंत उर्फ संदीप लोहरा के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग की जा रही थी, जिस कारण कोयलांचल क्षेत्र में कार्य से जुड़े व्यवसायियों के मन भय व्याप्त था। इसी क्रम में विगत माह पिपरवार थाना क्षेत्र में कोल-व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव को रातू थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना में सम्मिलित उग्रवादी संगठन के सदस्यों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कोल तथा विकास कार्यों से जुड़े व्यवसायियों के मन में व्याप्त भय से मुक्त कराने के लिए चतरा पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रभात रंजन बरवार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, टण्डवा के नेतृत्व में विशेष कार्यबल का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान एवं तकनिकी सहयोग प्राप्त कर लागातार छापामारी की गयी तथा संलिप्त टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब-जोनल एवं एरिया कमाण्डर सहित कुल 03 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार उग्रवादी संगठन के सदस्यों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र, टीएसपीसी पर्चा एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त संचार उपकरण को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के अन्य सकिय सदस्यों की पहचान स्थापित की गयी है। उक्त सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, टण्डवा के नेतृत्व में गठित विशेष कार्यबल के द्वारा लागातार छापामारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के विरुद्ध।पिपरवार, टंडवा खलारी, पतरातु, बुढ़मू, बड़कागांव, बालुमाथ, मैक्लुस्कीगंज और कांके थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट, आगजनी समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी गोविन्द कुमार, एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, अंजनी कुमार, एएसआई शोभनाथ यादव सहित पिपरवार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
सभी बचे हुए नक्सलियों से पुलिस की अपील
सभी नक्सलियों से अपील की जाती है कि वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें तथा झारखण्ड सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा से जुड़ें। झारखण्ड सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति को और अधिक सुगम बनाया गया है, जिससे आत्मसमर्पित नक्सली को 24 घंटे के अन्दर ओपेन जेल में शिफ्ट किया जा सकेगा। सभी नक्सली सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठायें एवं नक्सलवाद विचारधारा को त्याग कर मुख्यधारा में शामिल हों।