Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने कला विज्ञान (आर्ट एंड क्राफ्ट) का एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश किये

चतरा नाजरेथ स्कूल अंग्रेजी माध्यम चतरा में मेगा हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी (DEO ) चतरा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि का सुस्वागत, स्वागत नृत्य के साथ किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने कला विज्ञान (आर्ट एंड क्राफ्ट) का एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश किये। साथ ही प्रदर्शनी में नवीन इकाइयों से चार चांद लगाकर सभी गण्य मान्य लोगों को अपनी ओर ध्यानाकर्षित करने में कोई कोर – कसर नहीं छोड़े।वहीं विज्ञानोत्सव में कक्षा छह: से दसवीं कक्षा तक के बालक – बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और विज्ञान के उच्च कोटि के प्रदर्शनियों का जलवा बिखरे। इस हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी को मुख्य अतिथि महोदय ने एक-एक करके सभी का अवलोकन किये, और सरकारी विद्यालयों में विज्ञान प्रदर्शनी के समय यहां के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को देखने के लिए आमंत्रित किये । विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को दूसरे विद्यालय के निर्णायक मण्डली द्वारा चयन किया गया और चयनित मॉडल के विजेताओं को पुरस्कृत बाद में किया जाएगा । उक्त अवसर पर चतरा शहरवासी और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक वृन्द तथा छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किये । कई शहरवासियों के द्वारा यह भी सुना गया कि वास्तव में नाजरेथ स्कूल अंग्रेजी माध्यम, चतरा जिला में एक मिसाल कायम किया है और अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहा है । आज के इस विशाल आधुनिक प्रदर्शनी को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।आज के हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी से समाज में एक सामाजिक एवं वैज्ञानिक सोच, समझ व नई खोज की उत्पत्ति की ओर प्रेरित करता है साथ ही डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रकाश पुंज प्राप्त होता है । ऐसा संदेश देने की कोशिश की गई है।

Leave a Response