मॉडल स्कूल लावालौंग में एसएसबी नें किया वृक्षारोपण,वृक्षारोपण के दौरान छात्र व एसएसबी के जवान रहें शामिल।


लावालौंग/चतरा : गुरुवार को 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल चतरा के कमांडेंट श्री संजीव कुमार के दिशानिर्देश में “सी” समवाय लावालौंग द्वारा मॉडल स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य भागीरथ मिस्त्री,सहायक शिक्षक बाल गोविंद साहू,सुरेश राम रजक,अवध कुमार प्रजापति सहित अन्य शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान एसएसबी बलकर्मियों,शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर कुल 153 पौधों का रोपण किया।वृक्षारोपण के इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ वायु हेतु हरियाली को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम में वक्ताओं ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि पेड़ न केवल हानिकारक गैसों को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि वायु को शुद्ध और ताज़ा भी बनाते हैं। आज के दौर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है।छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह संदेश भी दिया गया कि जैसे पेड़ आंधी-तूफान में भी डटे रहते हैं,वैसे ही उन्हें भी जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों का निडरता, लचीलापन और सहनशीलता के साथ सामना करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को वृक्षों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर किया गया।