Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

राज्य चरित वर्गीय कर्मचारी संघ के कर्मियों ने की हड़ताल। चार सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के गेट पर धरने पर बैठे हैं कर्मी।

Chatra : झारखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ जिला शाखा चतरा के कर्मी अपनी 4सूत्री मांग को लेकर आज से धरने पर बैठ गए हैं। चतरा जिला समाहरणालय भवन के गेट पर धरने पर बैठे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के कर्मियों ने अपने मांग पत्र से जिले के उपायुक्त कीर्ति श्री जी को भी अवगत कराया है। संघ की चार सूत्री मांग है कि राज्य सरकार के सभी विभागों में काम कर रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर प्रोन्नति देते हुए तृतीय वर्गीय कर्मी घोषित किया जाय। संघ ने अपनी दूसरी मांग की है कि 1800 ग्रेड पे पाने वाले कर्मियों को समूह ग़ में डाला जाय वहीं 10वर्ष की सेवा दे चुके कर्मियों का ग्रेड पे 2400₹ कर दिया जाय। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बढ़े वेतनमान को 3हजार 50 से 45सौ 90 करने की मांग कर रहा है। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के चतरा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने चार सूत्री मांग को लेकर धरने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर संघ ने आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया है । सरकार से हमारी मांग है कि इस पर ध्यान देते हुए उचित कार्रवाई की जाय। अगर इसके बाद भी सरकार का ध्यान हमारी मांगों पर नहीं जाता है तो फिर बृहद रूप से आंदोलन किया जायेगा। जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि 30 जून को संघ का प्रतिनिधिमंडल रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा और अपनी मांगों से अवगत कराने का कार्य करेगा। सरकार अगर इसके बाद भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो अगला कदम अनिश्चितकालीन हड़ताल का लिया जाएगा।

Leave a Response