Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

एसएसबी नें यज्ञशाला परिसर में दो सौ पौधों के साथ किया वृक्षारोपण

लावालौंग/चतरा : रक्षाबंधन के अवसर पर 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चतरा के कमांडेंट श्री संजीव कुमार के दिशानिर्देश में “सी” समवाय यज्ञशाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।इस उनके साथ पुजारी बलराम मिश्रा,वरिष्ठ नेता सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष सरयू यादव,राजेश प्रजापति,अर्जुन प्रसाद केशरी,गोविन्द ठाकुर,सतीश साहू,संजय साहू,राजू रजक, डेगन साहु,चुरामन साहु, समाजसेवी प्रदीप साहू,उमेश ठाकुर,दिपेन्द्र ठाकुर समेत अन्य लोग भी उपस्थितथे।कार्यक्रम के दौरान एसएसबी बलकर्मियों एवं गणमान्य लोगों नें मिलकर दो सौ पौधों का रोपण किया।वृक्षारोपण के इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ वायु हेतु हरियाली को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम में वक्ताओं नें वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि पेड़ न केवल हानिकारक गैसों को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि वायु को शुद्ध और ताज़ा भी बनाते हैं। आज के दौर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है।छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह संदेश भी दिया गया कि जैसे पेड़ आंधी-तूफान में भी डटे रहते हैं,वैसे ही उन्हें भी जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों का निडरता, लचीलापन और सहनशीलता के साथ सामना करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को वृक्षों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर किया गया।

लावालौंग संवाददाता मो० साजिद

Leave a Response