

चतरा : पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय उपस्थित थे। बैठक में नक्सली उन्मूलन, क्राइम कंट्रोल, मामलों के त्वरित निष्पादन, केस सुपरविजन, कुर्की जप्ती, पासपोर्ट वेरिफिकेशन व अफीम ब्राउन शुगर कारोबार पर नियंत्रण की समीक्षा हुई। एसपी ने अफीम व ब्राउन शुगर तस्करों के विरुद्ध सख्त कारवाई करने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया। एसपी ने कहा कि अफीम व ब्राउन शुगर के कारोबार में लगे लोगों को चिन्हित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। एनडीपीएस से संबंधित कांडों का अनुसंधान त्वरित गति से करें। अफीम कारोबारियों के विरुद्ध सीसीए एवं पीआईटी एनडीपीएस प्रस्ताव प्रत्येक थाना से भेजने का निर्देश दिया गया। पुलिस पदाधिकारियों को एनडीपीएस एवं नक्सल मामलों में बेल पर बाहर आए अभियुक्तों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में इसके अलावा लंबित कांडों का निष्पादन करने, आम नागरिकों की शिकायतों को शीघ्र समाधान करने, आम लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करने तथा आम लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया।