

कान्हाचट्टी प्रखंड के बेलाटाड़ निवासी समाजसेवी महादेव दास के बड़े भाई शंभू दास उम्र करीब 50 वर्ष का शनिवार को हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वही शनिवार को ही शंभू दास का उनके पैतृक गांव में दिन 11:00 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। शंभू दास ने अपने घर के अकेला कमाऊ सदस्य थे। उनका अचानक जाने से परिवार के बीच विकट आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गया है। शंभू दास के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्री है जिसमें दोनों पुत्री का विवाह हो चुका है तथा दोनों पुत्र पढ़ाई कर रहे है।
विकाश कुमार कान्हाचट्टी
add a comment