सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने ब्राऊन शुगर के साथ दो किया गिरफ्तार


चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त मिली गुप्त सूचना के आधार पर पत्थलगडा थाना क्षेत्र के ग्राम लेम्बोईया मंदिर के पीछे मैदान के पास से अवैध अफीम/बाउन शुगर की खरीद बिक्री की जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के आधार पर सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी के द्वारा एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित दल द्वारा छापामारी के क्रम में लेम्बोईया मंदिर के पीछे मैदान में जर्जर मकान के पास से दिवाकर कुमार उर्फ अविनाश कुमार,उम्र करीब 20 वर्ष,पिता स्वर्गीय सत्येन्द्र दाँगी,ग्राम नावाडीह.ओमकार दांगी,उम्र करीब 32 वर्ष,पिता अरूण कुमार दाँगी,ग्राम तेतरिया दोनों थाना पत्थलगड्डा,जिला चतरा को 20.4 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 1किलो 55 ग्राम गिला अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता प्राप्त की है।इस बाबत एसपी दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि पत्थलगडा थाना कांड सं0-33/2025 धारा-111 (2) (b) B.N.S एवं 17(b)/18(b)/21(b)/25/27/28/29 NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जप्त समानों में कुल-20.4 ग्राम ब्राउन शुगर,1 किलो 55 ग्राम गिला अफीम के अतिरिक्त तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों से गहन पूछ ताक्ष के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।