Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

27अगस्त से सरदार वल्लभ भाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट होगा आगाज तैयारी में जुटे खेल प्रेमी,विजेता टीम को 55 व उपविजेता टीम को 31 हजार नगद व ट्रॉफी देकर की जाएगी सम्मानित

गिद्धौर /चतरा : प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में 27 अगस्त से आयोजित होने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर रविवार को खेल प्रेमियों की बैठक हुई।यह बैठक यूनाइटेड क्लब के तत्वधान में प्रखंड मुख्यालय के बटेश्वर शिव मंदिर में आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पासवान व संचालन सचिव कपिल कुमार ने किया।बैठक में टूर्नामेंट की तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया गया।जबकि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विजेता टीम को 55 हजार नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।इस प्रकार उपविजेता टीम को 31 हजार नगद व ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही साथ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15000 नगद व ट्राफी दिया जाएगा। जबकि मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 21सौ रुपये नगद से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मैन ऑफ द मैच के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल दी जाएगी। वहीं बेस्ट गोलकीपर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को ग्यारह सौ नगद व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 1100 निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच जवाहरलाल फुटबॉल मैदान गिद्धौर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के बैठक में मनोज कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार वर्मा,रामदेव यादव,डोमन महतो, भुनेश्वर महतो महावीर दांगी,संजय कुमार, राकेश कुमार दिनेश कुमार अंगलेश कुमार,नीतीश कुमार, कमलेश कुमार, देवकांत मोती, सुनील राम सहित लोग उपस्थित थे।

Leave a Response