Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Hazaribagh News

दुधमटिया टटीझरिया में होने वाले पर्यावरण मेले के तैयारियों की हुई समीक्षा।

हज़ारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर वन प्रमण्डल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा की अध्यक्षता में जिला पर्वावरण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में शनिवार को हुई। बैठक में डीएफओ ने कहा कि प्रशासन के पहल के साथ-साथ जनजागरूकता एवं भागीदारी से ही वैश्विक पर्यावरण समस्या से निबटा जा सकता है। हर व्यक्ति की स्वयं से एवं स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल करने की आवश्यकता है।

दूधमटिया वृक्ष रक्षा बंधन सह पर्यावरण मेले के सफल आयोजन हेतु दिये गये निर्देश:

मौके पर टाटीझरिया प्रखण्ड के दुधमटिया में  7 अक्टूबर को हर वर्ष आयोजित होने वाले वृक्ष रक्षा बंधन सह पर्यावरण मेला के सफल आयाजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। इस क्रम में हजारीबाग से दुधमटिया तक 6 अक्टूबर को होने वाले पर्यावरण जागरूकता साईकिल रैली में आमलोगों की भागीदारी भी करने के लिए निदेशित किया गया। वहीं क्षेत्र के विद्यालयों, ग्राम वन रक्षा समितियों की भागीदारी से प्रभात फेरी, मानव श्रृंख्ला, ईको क्लब आदि के माध्यम से पर्वावरण मेले से जोड़ने एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। साथ ही दूधमटिया आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, बुनियादी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के लिए नगर निगम, पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल, पुलिस प्रशासन सहित संबंधित विभागों से भागीदारी करने के साथ-साथ समन्वय कर कार्य करने को कहा गया। बैठक में पर्यावरण एवं वृक्षों के प्रति आमजनों को जागरूक करने सहित सरकार की संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाने की बात कही है। साथ ही प्रदर्शनी में स्वास्थ्य कैम्प लगाने की बात कही गई।*

पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिये गये कई निर्देश:

बैठक में कोयला उत्पाद कम्पनियों को कोयला उत्खनन एवं परिवहन में पर्यावरण मानकों को कड़ाई से पालन करने के लिए निदेशित करते हुए मासिकवार से समिति को कृत कार्रवाई संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। साथ ही जिला परिवहन एवं जिला खनन विभाग को उत्खनन कार्य में प्रयुक्त वाहनों, क्रशर यूनिट द्वारा मानक के विरूद्ध कार्बन व प्रदूषण उत्सर्जन करने वाले पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोरण से पालिथीन उपयोग पर नियंत्रण, जलाश्यों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पूजा सामग्री सहित कचरा विसर्जन के लिए लोगों को जागरूक करने सहित कार्रवाई करने को निर्देश दिया गया। मौके पर शहर में बायो मेडिकल वेस्ट व कचरों के निष्पादन के लिए अधिकृत एजेंसी के कार्यांे की समीक्षा करने एवं मानक के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीएफओ सौरभ चंद्रा, डीएफओ सबा आलम, प्रशिक्षु डीएफओ सशांक शेखर, डीईओ, डीएसई, डीटीओ, डीएमओ, वर्यावरण समिति के सदस्य सहित कई अन्य मौजूद थे।

हज़ारीबाग :आशीष यादव

Leave a Response