Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

चतरा नगर परिषद के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में चतरा नगर परिषद के अंतर्गत चल रहे कार्याें कि समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से चतरा नगर परिषद अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, राजस्व, सैरात बंदोबस्ती, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने बाजारटांड़ में सब्जी मार्केट कॉम्प्लेक्स, नायकी तालाब के जीर्णोद्धार समेत चल रहे सभी निर्माण कार्यों की अघतन स्तिथि की जानकारी लिया। उन्होंने सभी क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। शहर की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण समस्या के निराकरण हेतु किये जा रहै कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने बाकी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने की बात कही।उपायुक्त ने शहर में फाइलेरिया एवं खसरा जैसे रोगों की रोकथाम के प्रति किये गए कार्यों की जानकारी लिया। उन्होंने रोगों की रोकथाम के लिए विशेष कैम्प लगाकर लोगों में रोग एवं उसके उचित उपचार हेतु जागरूकता फैलाने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत किये गए कार्यों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कार्यों में गति लाते हए लक्ष्य अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने चतरा बस अड्डा में साफ सफाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही तथा निर्मित शौचालय को जल्द सुचारू अवस्था में लाने का निर्देश दिया।उक्त बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, सीटी मैनेजर रंजीत सिंह समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response