

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित क्रियान्वयन एजेंसियों की उपस्थिति रही और योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने क्रियान्वयन एजेंसियों के कार्यपालक अभियंता से अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, पुल-पुलिया तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की और सभी विभागीय पदाधिकारियों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समय-समय पर मॉनिटरिंग करने तथा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। बैठक में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, व्यय की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।