

लावालौंग:प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मंधनीया पंचायत के सीकनी गांव के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर लगातर अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है, कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार (डीलर) किरकी देवी राशन कार्डधारी को1 से 2 किलो अनाज कम देती है। वहीं राशन डीलर किरकी देवी के पति भरोसी गंझु से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा एक – एक किलो राशन लाभुकों को एक से दो किलो काटा जाता है। जो हम राशन रास्ते में गिर जाने वजह से करते हैं। पीडीएस गोदाम से जब राशन आता है ( झर जाता) है, तो बहुत सा राशन रास्ते में गिर जाता है जिसकी भरपाई के लिए हम प्रति कार्ड एक किलोग्राम राशन कम देते हैं। एक ग्रामीण (नाम नहीं छापे जाने की शर्त) पर बताया कि मेरे नाम पर आवंटित राशन कार्ड कि डीलर किरकी देवी ही है, लेकिन विगत 3 महीनों से मुझे आवंटन नहीं होने का बात बता कर राशन नहीं दिया जा रहा है। जबकि ऑनलाइन प्रज्ञा केंद्र से जांच करवाने पर मुझे पता चला है कि मेरे नाम पर राशन का आवंटन हर महीने हो रहा है। एक और ग्रामीण रेवा गंझु ने कहा कि आज तक मैंने अपना राशन कार्ड नहीं देखा है। मेरा राशन कार्ड डीलर के पती भरोसी गंझु के पास ही है। मुझे हर महीने केवल 5 किलो चावल यहां से दे दिया जाता है। इस बाबत बीडीओ अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मुझे भी मिली है इसकी जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में भी लगता रहा है, राशन कम देने का आरोप
ग्रामीणों के अनुसार राशन डीलर किरकी देवी पर पूर्व में भी राशन गबन करने का आरोप लगता रहा है। इससे पूर्व भी मामला ग्राम पंचायत में लाया गया था । लेकिन पैसे के खेल से मामले को रफा-दफा कर दिया गया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा है कि जो तराजू सरकार के द्वारा दीया गया है, उसे न देकर अपनी तराजू से दीया जाता है। पूर्व में बीडीओ अमित कुमार के द्वारा किरकी देवी को राशन गबन का मामला पाए जाने पर सस्पेंड करने का भी बात कहा गया था। लेकिन मामले में कुछ नहीं होता देख जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का मनोबल यहां तक बढ़ गया है के दुकानदार ने कई लाभुकों के राशन कार्ड भी अपने पास रख लिया है।
मो० साजिद लावालौंग