Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लावालौंग में कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लावालौंग प्रखण्ड के अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बीडीओ विपिन कुमार भारती, बीपीओ राजेश कुमार पासवान, जेई सिकन्दर कुमार तथा विद्यालय प्रभारी प्राचार्य अवधेश कुमार, शिक्षक बनवारी कुमार के नेतृत्व में बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही साथ कोलकोले पंचायत सचिवालय में मुखिया राजेश साहू और रोजगार सेवक विवेक सिंह के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। वहीं हेडुम पंचायत के पोटम गांव में अमृत सरोवर पर मुखिया संतोष राम, पंचायत सचिव रामानुजन संतोष, तथा रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार की देखरेख में ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। प्रखंड के पीएम श्री+2 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय प्रभारी अशोक कुमार अपने सभी सहयोगी शिक्षकों और बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।अन्य जगहों पर भी इस तरह की कार्यक्रम आयोजन किए गए।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ और मुखिया ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निरंतर योग करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार होता है, और इससे व्यक्ति निरोग रहता है। ग्रामीणों से उन्होंने अपील की कि वे अपने दिनचर्या में योग को शामिल करें और अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं।
इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया और योग के प्रति जागरूकता दिखाई।

Leave a Response