Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

चतरा में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं निजी क्लिनिक और अवैध नर्सिंग होम। जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई। एक निजी क्लिनिक हुआ सील

Chatra : इसे स्वास्थ्य विभाग की कमी कहिए या मिलीभगत। परंतु चतरा में नीम हकीमों की बाढ़ आ गई है। चतरा में खुलेआम अवैध क्लिनिक और नर्सिंग होम संचालित हैं। जिले के हंटरगंज प्रखंड में दो दिनों के अंदर फर्जी चिकित्सकों के इलाज से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं। मौत के बढ़ते मामले को देखते हुए उपायुक्त श्रीमती कृतिश्री जी के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।इसी कड़ी में आज चतरा के अनुमंडल अधिकारी मो जहूर आलम के नेतृत्व में सदर प्रखंड के तपेज इलाके में छापामारी अभियान चलाया गया। तपेज स्थित चतरा इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बगल में एक मकान पर छापामारी कर भारी मात्रा में दवाइयां/सिरिंज और बोतल बंद पानी बरामद किया गया। छापामारी टीम में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर तपेज में संचालित क्लिनिक को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब जांच टीम पहुंची तो मकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पूछने पर बताया कि अंदर डाक्टर बैठे हैं। अंदर पहुंचने पर टीम को देखते ही डॉक्टर फरार हो गया। उन्होंने आगे बताया कि यह क्लिनिक अवैध रूप से संचालित थी। हाल के दिनों में ऐसे ही डाक्टरों के इलाज के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।कहा कि पूरे जिले में इस प्रकार के क्लिनिक चलाए जा रहे हैं। ऐसे क्लीनिकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Response