Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

पुलिस ने नकली पेट्रोल बेचने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल,800 लीटर नकली पेट्रोल लदे मैजिक वाहन जब्त

चतरा. हंटरगंज पुलिस ने नकली पेट्रोल के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. नकली पेट्रोल बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 20 गैलन में भरा 800 लीटर नकली पेट्रोल लदे मैजिक वाहन (जेएच 19 डी 1613) को जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों में वाहन चालक हंटरगंज थाना क्षेत्र के हीरिंग गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह, बिहार के गया जिले के शेरघाटी के शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ कारू व बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ के सुनील कुमार केसरी शामिल हैं. पकड़े गये लोग पेट्रोल पंप से 10 से 15 रूपये प्रति लीटर कम पर बेचते थे. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में नकली पेट्रोल बेचा जा रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पांडेयपूरा पेट्रोल पंप मालिक ने नकली पेट्रोल बेचने वालों को पकड़ा और इसकी सूचना दिया. सूचना के आलोक में वहां पहुंच कर नकली पेट्रोल बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही नकली पेट्रोल लदे मैजिक वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में हंटरगंज थाना कांड संख्या 134/25 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि आगे भी इस तरह के अवैध कारोबार पर कारवाई जारी रहेगी. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक भोला साह, एएसआई शिव शंकर गोप सहित कई जवान शामिल थे.

मास्टरमाइंड फरार
हंटरगंज में नकली शराब बेचने के मास्टरमाइंड हंटरगंज थाना क्षेत्र के पानी टंकी निवासी संदीप गुप्ता सहित कई लोग फरार हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार बिहार के रजौली में सॉल्वेंट थिनर, मिनरल ऑयल के साथ पेट्रोल जैसे रंग का उपयोग कर नकली पेट्रोल बनाया जाता है, इसके बाद बाराचट्टी आता है. गिरफ्तार लोग बाराचट्टी से लाकर नकली पेट्रोल बेचता था. नकली पेट्रोल से वाहनों के इंजन खराब हो रही हैं, वही सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

Leave a Response