

चतरा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिधौर के रमटूण्डा फुटबॉल मैदान के पास से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी,सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमटूण्डा फुटबॉल मैदान के पास चार पहिया वाहन से कुछ लोग अवैध ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने वाले हैं उक्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रमटूण्डा फुटबॉल मैदान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 253 ग्राम ब्राउन शुगर जिसका अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है, तथा एक चार पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर jh01ES-8912 बरामद किया गया!उक्त अभियुक्त से पूछताछ में लोगों ने बताया कि गिद्धौर के रहने वाले अनुज दांगी उर्फ अभिषेक कुमार वर्मा शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 9,99,500 रुपए नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र साहू (सिंघानी), बहादुर दांगी, प्रेमनाथ दांगी और अनुज दांगी (सभी गिधौर निवासी) शामिल हैं। इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या 292 /25 धारा 17(c)/21(c)/22(c/27(A)/28/29 NDPS एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया,