Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर , पंडाल को अंतिम रूप देने जुटे हैं लोग

कान्हाचट्टी: नवरात्र यानी मां भगवती की आराधना को पूरा प्रखंड तैयार है। जगह-जगह पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। कलाकार मूर्तियों एवं पांडलो को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रखंड में देवी प्रतिमाएं पहले ही दिन से पंडालों में बैठाने का क्रम शुरू होता जाता है तथा तृतीय तक सभी पंडालों में प्रतिमाएं सुशोभित होने लगती हैं। प्रखंड से लेकर गांव तक मां के भक्ति की बयार बह उठती है। इन दिनों प्रखंड से गांव तक दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर है, कारीगर पंडाल को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं। आयोजकों में विशाल पंडाल बनवाने की होड़ सी देखी जा रही। प्रखंड में विभिन्न जगहों से पंडाल को अंतिम रूप देने देने में जुटे हैं। प्रखंड के पेलतौल कला, सयाल बगीचा,बाराबागी, गड़िया , राजपुर रोड सहित अन्य मुहल्लों में पंडाल निर्माण का कार्य पिछले कई दिनों से जारी है। कारीगर पूरी रात जागकर पंडाल को तैयार करने में जुटे हुए हैं

संवाददाता : अरविन्द सिंह बिट्टू

Leave a Response