कुन्दा के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मरगड़ा पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन


कुन्दा/चतरा : कुंदा प्रखंड के अतिप्रभावित तथा अतीउग्रवाद क्षेत्र मरगड़ा पंचायत सचिवालय में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन *बीडीओ बिपिन कुमार भारती*, मुखिया उपेन्द्र पासवान,बीपीओ अजय कुमार सिंहा, ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जलित कर किया। उग्रवादियों के गढ़ मरगड़ा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिनभर बारिश होती रही लोग छतरी ( छाता) लेकर आते जाते रहे।कार्यक्रम में अलग-अलग विभाग के कर्मियों ने स्टॉल लगाकर पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्या सुना। जबकि बारिश में पदाधिकारी को आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में सबसे अधिक अबुआ आवास को लेकर लोग बारिश में छता लेकर लाइन लगे रहे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुछ आवेदनों का निष्पादन ऑन द सॉफ्ट किया गया। जबकि कुछ मामलों में प्रखंड में निष्पादन करने की बात कही गई। वही शिविर में जेएसएलपीएस से सखी मंडल के बीच ₹9 लाख का ऋण व सहायता राशि का चेक सौपा गया।मुखिया ने जरूरतमंदों के बीच साड़ी व कमल का वितरण किया। इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह भोक्ता,समाजसेवी श्याम भोक्ता,नागेंद्र पासवान,जेएसएलपीएस बीपीएम सत्येंद्र कुमार,जेई विकाश कुमार,रवि कुमार,रोजगरसेवक , पंचायत सेवक, जेएसएलपीएस के आईपीआर नितीस कुअंर,सीसी चंचल कुमार,मनोज कुमार भोक्ता,मंटू कुमार,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता, मो० साजिद