Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाई गई एनएम कुसुमलता

लावालौंग/चतरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग में पदस्थापित एनएम कुसुमलता के ऊपर कारवाई करते हुए उपायुक्त ने लावालौंग से हटा दिया है। विगत एक महीने पूर्व लगातार मिडिया के माध्यम से कुसुमलता की लापरवाही के कारण प्रसव के बाद बच्चों की मौत एवं अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आता रहा था। यहां तक की आदिम जनजाति के परहिया परिवार से भी मोटी रकम वसूली करने में कुसुमलता बाज नहीं आई थी। इसपर कटिया, लावालौंग, मंधनियां,रिमी समेत अन्य पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी विरोध में आवाज उठाया था।साथ ही विधायक कुमार उज्ज्वल दास के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों नें चतरा उपायुक्त से लिखित आवेदन देकर पंन्द्रह वर्षों से पदस्थापित कुसुमलता को हटाने की मांग की थी।जिसके बाद उपायुक्त नें कारवाई करते हुए उसका लावालौंग से स्थानांतरण कर दिया है।जनप्रतिनिधियों ने कुसुमलता को हटाने की मांग के साथ साथ योग्य एएनएम को यहाँ पदस्थापित करने की मांग भी की थी।जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि लावालौंग स्वास्थ्य केंद्र में नए कर्मी की मांग के लिए हम शिघ्र ही उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response