Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

नाजरेथ स्कूल अंग्रेजी माध्यम चतरा में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया

चतरा नाजरेथ स्कूल अंग्रेजी माध्यम में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि SDO चतरा सुरेंद्र उरांव के कर कमलों द्वारा विद्यालय ध्वज फहरा कर किया गया| चतरा जिला के ताइक्वांडो संगठन के अध्यक्ष एम. डी.जमालुद्दीन अख्तर एवं सचिव श्री विकास कुमार केसरी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत छात्रों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं स्वागत नृत्य से किया गया | इस खेल महोत्सव में कक्षा 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन किया |इस आयोजन से छात्र-छात्राओं के बीच सहयोग की भावना, आपसी एकता ,धैर्य, सहिष्णुता एवं साहस जैसे गुणों का विकास हुआ| मुख्य अतिथि ने उत्साहवर्धक शब्दों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | साथ ही शिक्षकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अपना योगदान दे ताकि बच्चे अपना संपूर्ण विकास कर सके| इस शुभ अवसर पर बच्चों के अभिभावकों को भी खेल प्रतियोगिता देखने के लिए आमंत्रित किया गया |अभिभावकों द्वारा इस वार्षिक खेल महोत्सव की भूरी भूरी प्रशंसा की गई | इस वार्षिक खेलकूद महोत्सव में हरा दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर नीला दल रहा तथा तीसरे स्थान पर पीला दल तथा चौथे स्थान पर लाल दल ने अपना वर्चस्व कायम किया | इस वार्षिक खेलकूद महोत्सव को सफल बनाने में नाजरेथ परिवार के सभी सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा|

Leave a Response