Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

आरएनएम कॉलेज मेंएनएसएस के बैनर तले राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

चतरा : भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय तथा विनोबा भावे विश्वविद्यालय के संयुक्त निर्देशानुसार बुधवार को राम नारायण मेमोरियल महाविधालय हंटरगंज के एनएसएस इकाई के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाषण,पेंटिंग,शपथ एवं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस पीओ डॉ० फहीम अहमद ने किया। जबकि शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह एवं रुसा कोऑर्डिनेटर प्रो फखरुद्दीन अंसारी के द्वारा दिलाया गया।कार्यक्रम का शुभ आरंभ महान स्वतंत्रता सेनानी सह प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।शपथ समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी सह छोटा नागपुर केशरी बाबू राम नारायण सिंह की मूर्ति के पास दिलाया गया।इस मौका पर एनएसएस पीओ ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने सबसे पहले वल्लभ भाई पटेल को सरदार और लौह पुरुष की उपाधि से विभूषित किया।आज हम सब आयरन मैन की 148 वीं जयंती समारोह में एकत्रित हुए हैं।देश की आजादी से लेकर आजादी के उपरांत सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महती भूमिका निभाई।आजादी के उपरांत देश 550 से अधिक रियासतों में बंटा हुआ था।उन रियासतों को भारत में विलय करने में सबसे महती भूमिका निभाई थी।यही कारण है कि वह भारतीय एकता के प्रतिक बन गए और उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर 2014 से मनाया जाने लगा।रन फॉर यूनिटी के लिए कॉलेज परिसर से भोंदल तक दौड़ लगा कर एकता का परिचय दिया गया।कार्यक्रम में डा राजीव रंजन तिवारी,प्रो मिथलेश कुमार, डा रामजीत यादव,प्रो ओम प्रकाश निवलेंदु,प्रो रेयाजुद्दीन अंसारी,प्रो कुमारी मंजू सिंह,प्रो स्वेता सिंह,प्रो राखी सिंह एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों में रूपांजलि कुमारी,गुड्डू कुमार,पम्मी कुमारी, शोएब आलम, मनीष यादव,शुभम कुमार, अमित कुमारी के अतिरिक्त दर्जनों छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।

Leave a Response