

लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटिया पंचायत के खनगड़ा मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गई थी । जिसकी जानकारी वहां के ग्रामीणों के द्वारा बराबर समाज सेवी मिथिलेश चौबे को दिया जा रहा था, जब मिथलेश चौबे ने कई पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी बात रखी तो उन्होंने कोई इनकी पहल नहीं किया तो वह श्रमदान देकर समाजसेवी चौबे जी ने लगभग 2 किलोमीटर सड़क मरम्मत कर लोगों को चलने लायक बनवाया। इस सराहनीय कार्य से लोगों में हर्ष व्याप्त है, तथा स्थानीय कैलाश साहू ने बताया कि हम लोगों ने इस खनगड़ा मुख्य रास्ते को बनवाने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा करवाने की मांग की थी, लेकिन इसकी कोई तवज्जो नहीं दिया गया। यह कार्य समाजसेवी मिथिलेश चौबे ने कर दिखाया। इस सराहनीय कार्य से कैलाश साहू, रूपेश कुमार साहू, सरवन मुंडा, राजेश कुमार, रूपेश साहू,राजेंद्र मुंडा धनु सिंह भोक्ता, रनू गंजू, विजय गंजू, मनोज गंजू, राजेंद्र मुंडा, कंचन कुमार महेंद्र गंजू, इत्यादि उक्त स्थान पर पहुंचकर हर्ष व्याप्त करते हुए लोगों ने सराहनीय कार्य करवाने वाले चौबे जी को कहा कि यह अतिप्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले खनगड़ा गांव लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया था, लोग दोपहिया वाहन से कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुके थे। लोग पैदल यात्रा करने में भी सक्षम नहीं हो पाते थे। इस कार्य से चौबे जी को धन्यवाद दिया। तथा भविष्य में और भी अच्छे कार्य की अपेक्षा मिथलेश चौबे जी से लोगों ने की। इस पर मिथलेश चौबे ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया की हमसे जो भी कार्य हो सके हमने किया तथा आपकी सेवा में हमेशा तत्पर्य हैं। तथा भविष्य में और भी अच्छे कार्य कर सकू अगर आप सबों की आशिर्वाद प्राप्त हुई तो।
मो० साजिद लावालौंग