Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

मंत्री सत्यानन्द भोगता चतरा और प्रतापपुर प्रखंड का किया तूफानी दौरा।

चतरा : राज्य के कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोगता आज एक दिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुँचे। इस दौरान मंत्री भोगता प्रखंड क्षेत्र के बभने पंचायत के ग्राम गुरिया में बाबा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा यज्ञ कलशयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को कलश और अंगवस्त्र देकर कलशयात्रा का शुभारंभ किया। सभी को महायज्ञ की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।मंत्री सत्यानन्द भोगता प्रतापपुर दौरे के दौरान प्रखंड क्षेत्र के भरही पंचायत के ग्राम मरका पहुँचे। इस दौरान मृतक श्रमिक कुलेश्वर यादव के परिजनों से मुलाकात की और परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। निजी रूप से आर्थिक मदद भी की। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह कुलेश्वर यादव की हरियाणा में बस से धक्का लगने से दुखद निधन हो गया था।

जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रातः काल से मंत्री आवास जतराहीबाग चतरा में मंत्री सत्यानन्द भोगता जिले भर से आएं जनता की समस्याओं से अवगत हुए। कई मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए दूरभाष के माध्यम से मामलों का निष्पादन भी किया।उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष खेदू यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव यादव, मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी, युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप यादव, जितेंद्र सार्थक, सन्मुख यादव, गणेश साहू, दुर्गा ठाकुर, संजय साह, मंतोष दास, विशाल यदुवंशी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Response