मंत्री सत्यानंद भोगता ने विकास की लंबी लकीर खींच कर विरोधियों के विकास मॉडल को छोटा कर दिया
चतरा : हेमंत सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा राज्य एवं राजद के चतरा विधानसभा के एक लौते लोकप्रिय नेता श्री सत्यानंद भोगता ने एक बार फिर अपने विकास मॉडल की लकीर को लंबा खिंच कर विरोधियों के विकास मॉडल को छोटा कर दिया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि मंत्रालय चाहे जैसा भी हो काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए विकास होगा। उक्त बातें नव नियुक्त मंत्री प्रतिनिधि सह राजद के वरिष्ठ नेता देव लाल यादव ने कहा है।उन्होंने आगे कहा है कि हर एक बड़े पर्व के अवसर पर विकास के रूप में जनता को बड़े बड़े उपहार मंत्री के द्वारा दिया जा रहा है।जिस से किसानों और जन मानस में काफी हर्ष देखा जा रहा है। इस बार दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर हंटरगंज प्रखण्ड में किसानों के लिए गोलाई बीयर योजना के जीर्णोदार एवं मुख्य नहर का लाईनिंग कार्य लगभग 36 करोड़ की लागत से किया जाना है।वहीं दुल्की जलाश्य का गहरीकरण और जीर्णोदार लगभग 36 करोड़ की लागत से किया जाना है।इस तरह से लगभाग 72 करोड़ की लागत से उक्त दोनों कार्यों से पुरे प्रखण्ड में सिंचाई की सुविधा हो जाने से पुर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि सिंचित योग्य हो जायेगी।जिस से हजारों किसानों के चेहरे पर मुस्कान तो आयेगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूती होगी।उन्होंने आगे कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।पुल पुलिया का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आईटीआई भवनों का निर्माण पुरे विधान सभा में किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आधुनिक स्तर की प्लस टू स्कूलों की नई बिल्डिंग की तामीर।सीबीएसई पाठ्य क्रम का मुख्य मंत्री एक्सीलेंसी स्कूलों का खोला जाना शिक्षा के क्षेत्र में अनूठा पहल कहा जा सकता है।श्री यादव ने आगे कहा है कि मुख्य मंत्री सारथी योजना के तहत पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की पहल मिल का पत्थर साबित होगा।उन्होंने यह भी बताया की इस पहले दुर्गा पूजा के अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोगता के द्वारा मोक्ष दायनी नीलाजन नदी पर तीन बड़े बड़े पुल का कैबिनेट से पारित करा कर इतिहास रचने का काम किया गया है । इस बहुआयामी कार्य के लिए मंत्री के कार्यकाल में चतरा समेत पुरे राज्य के विकास के लिए इतिहास के पन्नों में सुनहरों वर्णों से उल्लेखित किया जायेगा। बिजली की आपूर्ति शहरों जैसा किया जाना जनहित और समाज हित में बेहतर कार्य कहा जा सकता है।उन्होंने आगे बताया की मंत्री सत्यानंद भोक्ता के इस कार्यकाल में जोरी काली मंदिर से करैलीबार में नीलाजन नदी पर पुल निर्माण,लोहसिंघना से करमा में नीलाजन नदी पर पुल निर्माण,डुमरी सोवादाग से कोबना में नीलाजन नदी पर पुल निर्माण कराया जाना एतिहासिक कार्य कहा जा सकता है।भारत की यह पहली नदी होगी जिस पर पांच बड़े बड़े पुल का निर्माण मंत्री के प्रयास से ही संभव हो सका है। उन्होंने यह भी बताया की निविदा निष्पादन होते ही राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,मंत्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा तीनों पुलों और नहरों का शिलान्यास किया जाएगा।संतान धर्म के महापर्व छठ और दीपावली के अवसर पर मंत्री के द्वारा यह सौगात किसी नायब उपहार से कम नही होगा।इस एतिहासिक कार्य के लिए जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव,प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष चन्द्रदेव यादव,उपाध्यक्ष वकील खां,प्रमुख ममता कुमारी, उप प्रमुख राहुल गुप्ता जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान,शिव नंदन प्रजापति,जयराम भारती,हाजी सेराज उद्दीन अंसारी, मो इदरीस अंसारी,कपिल यादव,शिव पूजन यादव, बढ़ो यादव,मुसाफिर यादव,मनीष यादव,चंद्रिका यादव,मो शमीम,मो सरफराज,मो अफजल,मो हारून,मो सलाहुद्दीन,सरयू भोगता,जगदीश यादव के अतिरिक्त सैंकड़ों लोगों ने बधाई दिया है।