Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

लावालौंग स्वास्थ्य केन्द्र में मधुमक्खियों का तांडव, प्रभारी समेत कई हुए घायल

लावालौंग/चतरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मधुमक्खियों नें अचानक हमला कर दिया।जिससे अफरा तफरी मच गया।घटना के समय स्वास्थ्य केंद्र में रोज की तरह सामान्य कार्य चल रहा था कि तभी मधुमक्खियों के झुंड नें परिसर में मौजूद लोगों को निशाना बना लिया।हमले में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर समेत चार लोग घायल हो गए।मधुमक्खीयों के हमले में मुख्य रूप से डॉ. चंदन,मो इल्फाज,प्रेम कुमार और देवराज घायल हो गए।ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र के ऊपरी तल्ले में मधुमक्खीयों नें बड़े बड़े छत्ते लगाकर अपना बसेरा बनाया हुआ है।इस कारण में पुर्व में भी ऐसी घटना घट चुकी है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ने अस्पताल में मौजूद छत्ते को किसी ने छेड़ दिया जिसके कारण मधुमक्खियों का झूंड तीतर बितर हो गया।और अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों पर जमकर हमला कर दिया।प्रभारी समेत सभी घायलों का इलाज लावालौंग पीएचसी में ही किया गया।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response