Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

लावालौंग पुलिस ने 5 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया विनष्टिकरण,पोस्ता माफियाओं पर पुलिया चाबुक से मचा हड़कंप

Chatra : लावालौंग पुलिस ने शनिवार को अफीम पोस्ता की खेती को विनष्टीकरण अभियान चलाकर किया नस्ट । थाना क्षेत्र के रिमी पंचायत अंतर्गत टिगदा गांव की वन भूमि पर लगे 5 एकड़ में लहलहाते अफीम पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर चलाकर विनष्टीकरण किया है, वहीं जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि रिमी पंचायत अंतर्गत टिगदा गांव की बीहड़ जंगलात में वन भूमि पर 5 एकड़ में लगे अफीम पोस्ता की खेती ट्रैक्टर चलाकर विनष्टीकरण किया गया है। तथा अफीम पोस्ता की खेती करने वाले लोगों को सत्यापन कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज की जा रही है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि लोग पोस्ता की जगह दूसरे फसल करके जीवन यापन कर सकते हैं , यह अवैध और ज़हरीली खेती है यह खेती मानव जीवन में भी प्रभावित करता है अभियान के दौरान पुलिस बल व वन विभाग के लोग शामिल थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response