लावालौंग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विपिन कुमार भारती ने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को माला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।


लावालौंग /चतरा : 30 नवंबर प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने लावालौंग प्रखंड में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक हैशटैग SeniorVotersVoice का उपयोग कर विशेष अभियान चलाया गया. इस संबंध में प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विपिन कुमार भारती ने लावालौंग प्रखंड के बाजार टांड़ पंचायत के बूथ संख्या ११ में 80 वर्ष से अधिक उम्र के जोका भुईया मतदाता से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन एवं सम्मान किया. मतदान का महत्व समझाये। उन्होंने वहां मौजूद आम लोगों से भी अपील की कि अगर उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ और मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें. इस अवसर पंचायत सचिव देवनन्दन पासवान, समाजसेवी मुकेश कुमार यादव,प्रमोद कुमार, मो० मुमताज़, लावालौंग बीएलओ एवं एरिया सुपरवाइजर उपस्थित थे।