शहर के जतराहीबाग लकलकवानाथ मंदिर के समीप खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश लाइब्रेरी का उद्घाटन, 24 घंटे मिलेगी सुविधा.


चतरा : बिजली और इंटरनेट के साथ-साथ अन्य मुलभुत सुविधाओं से महरूम होकर बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रहने वाले जिले के छात्र-छात्राओं के अलावे युवा पीढ़ियों कि समस्याओं का समाधान अब हो चुका है। चतरा शहर के जताराहीबाग लकलकवा नाथ मंदिर गुलशन विजन के समीप रीडर्स स्पेस लाइब्रेरी का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने फीता काटकर किया। इस दौरान लाइब्रेरी के संचालक गौतम सिंह के अलावा कई शिक्षक और बुद्धिजीवी उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद एसडीपीओ ने लाइब्रेरी का निरीक्षण कर संचालक को बधाई दी। मौके पर उन्होंने कहा कि चतरा में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गुणवत्ता युक्त शिक्षा से महरूम रहने वाले प्रतिभावान जिले के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ यहां के युवा पीढ़ी के लिए यह लाइब्रेरी मिल का पत्थर साबित होगा। एसडीपीओ ने कहा कि चतरा में प्रतिभा की कमी नहीं है, यहां के बच्चों में इतनी क्षमता है कि वह सीमित संसाधनों में भी पढ़ाई कर अपने प्रतिभा का लोहा जिला, राज्य के साथ-साथ देश-विदेश स्तर पर मनवा रहे हैं। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो यहां सुविधाओं के अभाव में एकांत में बैठकर पढ़ाई नहीं कर पाते थे। ऐसे में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रीडर्स स्पेस लाइब्रेरी का चतरा जैसे जिले में शिक्षा जगत के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। यहां बैठकर पढ़ने वाले बच्चे निश्चित तौर पर कैरियर में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे। वहीं संचालक गौतम सिंह ने बताया कि रीडर्स स्पेस लाइब्रेरी चतरा शहर का एकमात्र सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी है। उन्होंने बताया कि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी के साथ-साथ हाई स्पीड इंटरनेट, आरामदेह कुर्सी सहित निजी स्थान, डेस्क लाइट व चार्जिंग बोर्ड की व्यवस्था है। संचालक के अनुसार 15 सितंबर तक नामांकन फ्री रखी गई है, वहीं महज 249 देकर बच्चे पूरे महीने अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाकर आराम से पढ़ाई कर सकेंगे। मौके पर धनंजय उर्फ बच्चू सिंह, अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र सिंह, भाजपा नेता शिव बालक सिंह, सत्येंद्र सिंह, गुलशन, आर्यन प्रियांशु, विकास, अभय, राहुल व अनीश सिंह समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं व बुद्धिजीवी उपस्थित थे।