

चतरा जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन और पत्थर तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में बोल्डर से लदे 12 हाइवा जब्त किए गए हैं। जिला उपायुक्त कृतिश्री जी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा-गया मुख्य मार्ग पर जोरी के रास्ते अवैध रूप से पत्थर ले जाए जा रहे हैं। इस सूचना के बाद, उपायुक्त के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। इस टीम में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, एसडीओ जहूर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज और खनन विभाग की टीम शामिल थी। गठित टीम ने जोरी-हंटरगंज मुख्य पथ पर स्थित पक्का पुल के पास नाकेबंदी कर छापेमारी की। जांच के दौरान, 12 हाइवा को रोककर उनके चालकों से वैध चालान मांगा गया, लेकिन किसी के पास भी वैध कागजात नहीं मिले। इसके अलावा, सभी हाइवा में पत्थर ओवरलोड थे। अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के कारण सभी 12 हाइवा को जब्त कर लिया गया। इन सभी वाहनों को वशिष्ठ नगर जोरी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। अपर समाहर्ता ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच के लिए उत्खनन विभाग और परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है, ताकि अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर लगाम लगाया जा सके।