कुंदा 190 सीआरपीएफ बटालियन ने शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का किया आयोजन
कुन्दा :-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम के तहत बुधवार को अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर समवाय अधिकारी सुखबीर सिंह मल्लिक के नेतृत्व में देश के वीर वीरांगनाओं,वीर शहीदों के सम्मान में अमृत कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी खगेश कुमार,थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, उपस्थित रहें।कलश यात्रा सर्वप्रथम स्तरोन्नत उच्च विद्यालय पहुँची जहाँ बच्चों को पंच प्राण की शपथ दिलाई गयी।वही बच्चों व शिक्षको ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने के सपनो को साकार करने को लेकर शपथ लिया।वही अमृत कलश यात्रा थाना परिसर से स्तरोन्नत उच्च विद्यालय,मेन चौक,बेल चौक,दुर्गा मंडप होते हुवे पुनः कैम्प के पास समापन हो गयी। वही भक्ति गानों व भारत माता की जय व वन्दे मातरम के नारों के जयकार से सम्पूर्ण कुन्दा गूंज उठा। शहीदों के सम्मान में बड़े,बच्चे,बुजुर्ग व महिलाओं ने सभी बढ़ चढ़कर भाग लिया और अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्रित किया।बतादें की शहीद वीरांगनाओं के सम्मान में नई दिल्ली में राष्ट्रीय वार मेमोरियल के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।जिसे लेकर देश भर से मिट्टी एकत्रित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईसी के विहारी मौर्या व अंजली राज एवं सीआरपीएफ के एसआई रविन्द्र यादव, सुरेंद्र पासवान, शिवनन्द यादव, विनोद कुमार, आरके पांडेय, दिनेश शर्मा, सुमित रंजन आलोक, विष्णु प्रसाद एवं सीआरपीएफ ई 190 बटालियन के समस्त जवान मौजूद रहे।