हजारीबाग में चोरी की घटना इन दोनों बहुत बढ़ गई है ऐसे में कोर्रा थाना के द्वारा चोरी करने वाले को न्यायिक विरासत में भेजने का कार्यवाही की जारी है
बताते चलें कि कोर्रा थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी स्थित एक घर से सिलेंडर व अन्य सामानों की चोरी करने के आरोप में दर्ज कोर्रा थाना कांड संख्या – 263/23 दिनांक – 20/09/23 धारा -380/411 के तहत लाखे निवासी शहीद अफरीदी पे0 – रियाज मलिक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । उल्लेखनीय है कि शाहिद अफरीदी गांधी मैदान के दक्षिणी भाग स्थित सेलिब्रेशन होटल के घर में भी गत रात्रि चोरी करने का प्रयास के आरोप में दर्ज कोर्रा थाना कांड संख्या -261/23 दिनांक – 19/09/23 धारा -380/511 की घटना को स्वीकार किया है जिसके निशानदेही पर घर के सदस्य का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी शाहिद अफरीदी के पास से बरामद हुई है। उक्त अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के कांडो में कोर्रा व मुफ्फसिल थाना से जेल जा चुका है।
हजारीबाग : आशीष यादव