चतरा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चतरा पुलिस लगातार नशा मुक्त चतरा बनाने के दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत लगातार गाँव- गाँव जाकर लोगों को अफीम पोस्ता की खेती के विरुद्ध जागरुक भी किया जा रहा है साथ ही कानूनी पहलु की जानकारी दे रही है साथ हीं NDPS की धारा 47 के तहत नोटिस देते हुए लोगो से अपील की जा रही है कि ना तो अफीम पोस्ता की खेती करें और ना ही करने में सहयोग करें। इसी क्रम में कल दिनांक 06.11.2023 वन परिसर पदाधिकारी एव लावालौंग थाना पदाधिकारियों का एक दल खनगड्ढा पहुँची जहाँ अफीम पोस्ता की खेती हेतु, खेत समतली करने के साथ- साथ पानी पटवन हेतु गड्ढा (J.C.B) मशीन द्वारा किया जा रहा था जहाँ से बिशुन साव पिता हितन साव को खदेड़ कर पकड़ा गया एवं J.C.B जप्त कर ली गई जिसका रजि० नं० – JH13D 5798 है तथा उसके विरुद्ध लावालौंग थाना कांड सं0- 63/2023, दिनाक 07.11.2023 धारा- 18/27 (A)/28/29 NDPS Act एवं वन – अधिनियम की धारा-33 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा अन्य के विरुद्ध सघन छापामारी की जा रही है।चतरा पुलिस का आमजनों से अपील है कि ना तो अवैध अफीम पोस्ता की खेती करें ना ही करने में सहयोग करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लावालौंग संवादाता : मोहम्मद साजिद