

लावालौंग/चतरा :थाना क्षेत्र के कोची गांव से हत्या के फरार अभियुक्त चंना भुइयां को गिरफ्तार कर पुलिस नें जेल भेज दिया है।वहीं अब भी हत्या के तीन अभियुक्त फरार हैं।उक्त विषय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा एवं एसआई वाजिद अली नें बताया की 30 अप्रैल 2024 को चंना भुइयां की बहू सुमन कुमारी फांसी के फंदे से झूलते हुए पाई गई थी।इसके बाद सुमन के पिता एवं परिजनों नें लावालौंग थाना में चंना भुइयां,उसके पुत्र राजू भुइयां,पत्नी चरखी देवी एवं पुत्री किरण कुमारी के ऊपर फांसी देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था।एसआई वाजिद अली नें बताया कि गिरफ्तारी के वक्त चंना भुइयां के अन्य परिजन फरार थे।उनकी गिरफ्तारी के लिए भी सघन छापेमारी की जा रही है।शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।छापेमारी दल में थाना प्रभारी के साथ साथ एसआई वाजीद अलि,विधायक प्रसाद यादव समेत अन्य जवान भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर मो० साजिद