

चतरा. टंडवा एनटीपीसी फ्लाई एश लोडिंग क्षेत्र शनिवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जब नकाबपोश अपराधियों ने अचानक हमला कर दो हाइवा वाहनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना में एक हाइवा के केबिन पर गोली लगी, लेकिन संयोगवश चालक बाल-बाल बच गया। वारदात के बाद घटनास्थल पर अमन साहू गैंग के नाम से पर्चा छोड़ा गया, जिसमें धमकी भरा संदेश दर्ज था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब साढ़े पाँच बजे ब्लू अपाची पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी फ्लाई एश लोडिंग इलाके में पहुंचे और आते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। इस दौरान हाइवा जेएच-02 बीटी 7256, जो टंडवा निवासी सूरज कुमार की बताई जा रही है, उसके केबिन में गोली लगी। हालांकि चालक की जान बच गई। वहीं, दूसरी हाइवा जेएच-02 बीटी 4797 जो प्रकाश राणा की है, उस पर करीब पाँच गोलियां चलाई गईं।दोनों हाइवा फ्लाई एश ढुलाई का कार्य कर रही थीं। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पर्चा फेंक कर चेतावनी दी। पर्चे में साफ तौर पर लिखा गया है कि “राहुल सिंह अमन साहू गैंग से जुड़ा है, और जो भी बिना मैनेजमेंट काम करेगा, उसका यही हश्र होगा। हर बार की तरह खोपड़ी खोल दिया जाएगा।मौके से पुलिस को छः खोखा और तीन जिंदा कारतूस मिलने की सूचना है। हालांकि पुलिस ने बरामद खोखों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि गोलीबारी की घटना घटी है और मामले की जांच जारी है। इधर, पुलिस ने पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने घटनास्थल का जायजा लिया और अपराधियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए।