Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, July 26, 2025
Chatra News

सांसद, विधायक एवं उपायुक्त की उपस्थिति में युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर

Chatra : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में आज जिला नियोजनालय, चतरा द्वारा चतरा कॉलेज के समीप स्थित हैलीपैड मैदान में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन जिले के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था। इस अवसर पर चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री कालीचरण सिंह, विधायक चतरा श्री जनार्दन पासवान,  विधायक सिमरिया श्री कुमार उज्ज्वल दास एवं जिला उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसके पश्चात सभी ने मेले में लगाए गए विभिन्न कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा युवाओं से संवाद स्थापित किया।

*रोजगार मेला की प्रमुख विशेषताएँ*

देश की 21 प्रतिष्ठित कंपनियों ने मेले में भाग लिया, जिनमें विभिन्न सेक्टर जैसे निर्माण, सुरक्षा, उत्पादन, रिटेल, हेल्थ, आईटी आदि शामिल थे। तकनीकी, अर्ध-तकनीकी एवं गैर-तकनीकी श्रेणी के लिए 1678 रिक्तियों के विरुद्ध ऑन-द-स्पॉट साक्षात्कार की व्यवस्था की गई। 119 अभ्यर्थियों का ऑन-द-स्पॉट चयन किया गया, जबकि 363 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिन्हें आगे रोजगार से जोड़ा जाएगा। कंपनियों और अभ्यर्थियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद का मंच तैयार हुआ, जिससे युवाओं को अपनी योग्यताओं के अनुरूप अवसर प्राप्त हुए। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा-युवतियों की भागीदारी देखी गई, जिससे रोजगार के प्रति जागरूकता और उत्साह परिलक्षित हुआ।

*उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री का संबोधन*

यह रोजगार मेला चतरा जिले के युवाओं को स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा प्रयास है कि युवाओं को उनके कौशल और क्षमता के अनुरूप स्थानीय या निकटवर्ती स्थानों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे आत्मनिर्भर बनें।

*जनप्रतिनिधियों का वक्तव्य*

सांसद एवं दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले युवाओं को नया रास्ता दिखाते हैं। ये मंच युवाओं और कंपनियों के बीच एक सेतु का कार्य करते हैं। जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार की नई संभावनाएँ बन रही हैं। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम विभाग के पदाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, प्रशिक्षकगण, स्थानीय शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। मौके पर काउंसलिंग, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और प्राथमिक चयन प्रक्रिया भी संचालित की गई। जिला प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि इस प्रकार के रोजगार मेले भविष्य में नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को स्थायी एवं सम्मानजनक रोजगार से जोड़ा जा सके।

Leave a Response