Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

गंगा-जमुनी तहजीब का मिशाल पेश करेगा लावालौंग का होली

लावालौंग/चतरा : थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर उमेश राम तथा संचालन थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने की। आगामी होली पर्व के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करने की अपील की। साथ ही आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। इंस्पेक्टर साहब ने झांकी निकालने पूर्व प्रशासन को सूचित करने की भी बात कही। अधिकारियों ने कहा कि अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने पर भी पूरी तरह रोक रहेगा। तथा इस होली पर्व पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखा जाएगा। सोशल मीडिया और असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अपराधियों की समाज को अशांत करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों और अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज होगी। इस बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष सह कोलकोले मुखिया राजेश साहु, लावालौंग पंचायत मुखिया नेमन भारती, बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष सरयु प्रसाद यादव, हेडूम मुखिया सन्तोष राम, मांधनिया मुखिया प्रतिनिधी भोला राम, कोलकोले उपमुखिया नौशाद आलम, समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, सतीश कुमार साहु, गोविन्द ठाकुर, बैजनाथ साहु, शम्भू प्रसाद यादव के अलावे जनप्रतिनिधि व प्रखण्ड के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

संवाददाता,लावालौंग, मो० साजिद

Leave a Response