Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

कुख्यात अपराधी उत्तम यादव पर हजारीबाग पुलिस ने लगाया पूर्णविराम

चतरा : हज़ारीबाग मे सोना व्यापारी पर फायरिंग कर सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाले अपराधी आखिरकार पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया बतादें की चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा जबड़ा रोड पर हजारीबाग पुलिस ने शनिवार की देर शाम को हुई एक मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को मार गिराया। बिहार सरकार द्वारा 50 हज़ार का इनामी घोषित था उत्तम यादव हाल ही में हाथों में कार्बाइन लेकर वीडियो वायरल करने और हजारीबाग में सोना व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने को लेकर सुर्खियों में था।मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से एक अपाची बाइक भी बरामद की है। हजारीबाग पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह घेरकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से मीडिया कर्मियों को घटना कवरेज से रोक दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा है। चिकित्सकों ने बताया कि अपराधी को छाती,पेट और जांघ में गोली लगी है। स्थानीय लोगों में जहां गोलीबारी की घटना से भय का माहौल है, वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर राहत की भावना भी दिख रही है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। आपको बताते चले कि मुठभेड़ में मारा गया अपराधी उत्तम यादव चतरा शहर के सुरही मुहल्ले का निवासी था।

Leave a Response