

चतरा में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत आज समाहरणालय परिसर से गिद्धौर मुख्यालय तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निदेशक, समाज कल्याण, झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में मिशन सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत आयोजित किया गया।प्रातः 7:30 बजे उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और स्वयं भी साइकिल चलाकर रैली में सम्मिलित हुईं। उन्होंने जिलेवासियों से पोषण माह के दौरान कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। रैली के प्रारंभ से पूर्व समाहरणालय परिसर में विशेष हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया, जिसमें उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों और प्रतिभागियों ने कुपोषण मुक्त चतरा बनाने की शपथ ली और अपने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद उपायुक्त ने “मां के नाम पौधा” अभियान के तहत एक पौधा रोपित किया और उपस्थित लोगों को पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ भी दिलाई। इसके पश्चात उपायुक्त ने पोषण अभियान के तहत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कुपोषण मुक्त चतरा बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बच्चों का नियमित टीकाकरण, संतुलित आहार और स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है। इस दिशा में सभी की भागीदारी अनिवार्य है। इस अवसर पर उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया कि बच्चों का पूर्ण टीकाकरण और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लाभुकों को समय पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि ने उपस्थित जनसमूह को “1000 सुनहरे दिन” (गर्भधारण से लेकर बच्चे के 2 वर्ष तक) की अवधारणा के बारे में व पोषण माह के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस अवधि में मां और बच्चे का सही पोषण और समय पर स्वास्थ्य जांच अत्यंत आवश्यक है। उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी प्रखंडों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के दौरान योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसके पश्चात उपायुक्त ने पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। इन स्टॉल में रक्तचाप एवं शर्करा, एनीमिया जांच शिविर, किशोरी बालिका स्वास्थ्य जांच शिविर और स्थानीय पोषण युक्त खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर उपायुक्त ने लाभार्थियों का गोदभराई एवं अन्नप्राशन भी कराया और उपस्थित जनसमूह को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।आज के कार्यक्रम में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, सहिया, एएनएम, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के महिला समूह ,छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।