Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों का भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न

चतरा : कान्हाचट्टी प्रखंड, में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत निर्मित पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से लाभुकों को उनके नए घरों में प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों को सम्मानपूर्वक आवासीय सुविधा प्रदान कर जीवन स्तर में सुधार लाना है।

मुख्य अतिथि एवं अधिकारीगण की उपस्थिति

गृह प्रवेश समारोह में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला समन्वयक (आवास योजना), प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुनील प्रकाश, प्रखंड समन्वयक, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे।

उप विकास आयुक्त का संदेश

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है, जो हर गरीब परिवार को पक्की छत उपलब्ध कराने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। लाभुकों को समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त आवास सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाकी अपूर्ण आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण कर गृह प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए।

लाभुकों में खुशी की लहर

नए घर में प्रवेश पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी और संतोष की झलक देखने को मिली। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें सम्मानपूर्वक रहने के लिए पक्का घर मिला है, जो उनके सपनों के साकार होने जैसा है।

Leave a Response