Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

चोरी का स्टेपलाआईजर व बैटरी समेत चार चोर की गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा शहर में लगातार चोरी की घटना चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा था सदर थाना पुलिस ने चोरी का स्टेपलाआईजर व बैटरी समेत चार चोर की गिरफ्तार किया चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंजलि कुमार पांडे व बहामुल हक के द्वारा सदर थाना में दो अलग-अलग चोरी का घटना को लेकर आवेदन दिया गया आवेदन के आधार पर इसके विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 315/23 धारा 379 व कांड संख्या 316/23 धारा 414 दर्ज किया गया इसी क्रम में चतरा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा रोहित कुमार,मोहम्मद आरिफ एवं सरदार व रितिक राणा को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी गया बैटरी व स्टेपलाआईजर बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को न्याय हिरासत में भेजा गया वही छापेमारी दल में
पु०नि० सह थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार। पु० अ० नि० मनोज पाल, सदर थाना!पु0अ0नि0 श्रीराम कुमार पंडित, सदर थाना । स०अ०नि० गौकरण कुमार, सदर थाना एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे ।

Leave a Response