Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के द्वारा वन प्राणी सप्ताह का किया गया समापन

लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत  १ अक्टूबर से वन प्राणी सप्ताह आयोजन मनाया जा रहा था, जिसकी समापन 6 अक्टूबर लावालौंग  डाक बंगला सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के तहत्  कोले कोले तथा परामातु के स्कूली बच्चों ने चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लावालौंग मुखिया नेमन भारती ने कहा कि वन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है इसे हमें संजोग कर रखना चाहिए। तथा इस वन में रहने वाले वन प्राणी का हमें ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि यह भी एक इस वन का एक हिस्सा है। तथा इसकी खूबसूरती तभी है, वन का जब यह वन में निवास करेंगे। इसके बाद वनरक्षी अमित कुमार ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बारी-बारी से  वन, पर्यावरण, जलवायु तथा वनप्राणी के बारे में विस्तृत जानकारियां उपस्थित लोगों को दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोलकोले विद्यालय के अन्ना प्रेमी उरांव, रोशन कुमार, सुरभि कुमारी, तनीषा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, तथा  पारामातू विद्यालय के बच्चे ईर्ष्या कुमारी, सूरज कुमार, रुपेश कुमार, विक्की कुमार, अंशु कुमारी तथा शिवानी कुमारी अहम भूमिका निभाई। तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित वनरक्षी अमित कुमार,रवि कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, किशन कुमारी, अशोक कुमार तथा वनपाल प्रभारी दुर्गा गाड़ी विशेष रूप से उपस्थित हुए। पारा मातु  विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद साहू कोलकोले स्कूल के अब्दुल हफीज तथा भोला यादव ,मुकेश यादव, बसंत पांडे, दशरथ यादव, कैलाश यादव, आशीष तुरी, रामजतन सिंह भोक्ता,तथा ग्रामीणों एवं गणमान्य लोगों ने इस  कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया

मो० साजिद लावालौंग

Leave a Response