छात्रवृति की मांग को लेकर बीएड के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर किया महा जनप्रदर्शन,दो घंटे चतरा समाहरणालय गेट में दिया धरना


चतरा कॉलेज व लाला प्रीतम बीएड कॉलेज के बीएड के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृति की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर महा जनप्रदर्शन किया. महा जनप्रदर्शन झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन व छात्रवृति अधिकार मंच के तत्वाधान में किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में छात्र नेता मनोज यादव शामिल हुए. छात्र-छात्राएं चतरा कॉलेज के पास से रैली के शक्ल में निकला, जो समाहरणालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर जिला प्रशासन व सरकार के विरूद्ध नारे लगाये. समाहरणालय मुख्य गेट पर सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने रोक दिया. एसडीओ मुमताज अंसारी आकर छात्र-छात्राओं से वार्ता किया. जिसमें 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को समाहरणालय के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गयी. उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल ने प्रतिनिधिमंडल से मिलकर समस्या से अवगत हुए. वार्ता में एसी, एसडीओ के अलावा डीईओ दिनेश कुमार मिश्र, एसडीपीओ अविनाश कुमार शामिल थे. एसी ने प्रतिनिधिमंडल को कहां की आवंटन के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. साथ ही पूर्व में उपायुक्त द्वारा आवंटन के लिए भेजा गया पत्र को आप लोगो को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट हुए और बाहर निकलकर जनप्रदर्शन समाप्त किया.