

लावालौंग/चतरा : प्रखंड क्षेत्र के लावालौंग पंचायत स्थित पारामातु गांव के फुटबॉल मैदान में 30 टीमों के साथ भव्य टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया प्रत्यासी प्रतिमा देवी ने बताई कि यह टूर्नामेंट युवा शक्ति क्लब पारामातु के द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें चतरा और लातेहार जिले से करीब 30 टीमें भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया नेमन भारती बीस सूत्री उपाध्यक्ष सरयू यादव जे एम एम प्रखण्ड उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया प्रत्याशी प्रतिमा ने संयुक्त रूप से विधिवत् फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ ही साथ रघु राम,अशोक राम,सुनिल चंद्रवंशी,अमित कुमार,अरुण चंद्रवंशी,प्रदीप रविदास,मुकेश यादव,पंकज कुमार, प्रदीप रविदास,सचिन कुमार,जगदेव कुमार भी उपस्थित थे। उद्घाटन के मौके पर पहला मैच चतरा बनाम जरही के खिलाड़ियों के बीच खेला गया।जिसमें चतरा नें 2-0 से जीत हासिल की।लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं नें कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता हैं,बल्कि सामाजिक समरसता और मानसिक विकास का भी माध्यम हैं।टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष पवन चन्द्रवंशी,सचिव निरज चंद्रवंशी,कोषाध्यक्ष सुमित चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों नें अहम भूमिका निभाई।
रिपोर्टर मो० साजिद